Virat Kohli became the first Indian batsman to reach 9000 runs in T20 cricket. He achieved this milestone in Royal Challengers Bangalore's match against Delhi Capitals on Monday in Dubai Match No. 19 of the ongoing Indian Premier League 2020. Kohli came into this contest with 8990 runs from 285 T20s and needed 10 more runs to become the first Indian to reach 9000 runs.
19वें मैच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स को भले ही दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका नाम एक खास लिस्ट में शामिल हो गया। दरअसल दिल्ली के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में कोहली ने जैसे ही अपने 10 रन पूरे किए वे टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करनेवाले पहले भारतीय और दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए हैं।
#ViratKohli #RCBvsDC #IPL2020